मोहिउद्दीननगर : बीते एक दशक से अधिक केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों का यह परिणाम है कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. किसान व मजदूरों की हालत दिन पर दिन दयनीय होती जा रही है. देश में संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का प्रयास जारी है. वहीं, विपक्षी दलों की आवाज लगातार दबाई जा रही है. अतएव हमें संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. यह बातें रविवार को कल्याणपुर, टेढ़ी बाजार, कुरसाहा सहित विभिन्न स्थानों पर ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों से अवगत होते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव आयुष भगत ने कही. वरीय कांग्रेस नेता प्रवीण भगत ने कहा कि खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार की घोषणा छलावा साबित हो रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर, दाखिल- खारिज कराने में कर्मियों की मनमानी, भूमि सर्वे को लेकर हो रही परेशानी सहित कई तरह की समस्याओं से कांग्रेस नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराया. इस क्रम में आयुष भगत ने दादा स्व. बलिराम भगत के पद चिह्नों पर चलते हुए क्षेत्र की सेवा करने का संकल्प लिया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने निजी कोष से बढ़ती ठंड को लेकर दर्जनों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस मौके पर प्रभात राय, डॉ. निगहबान खान, अधिवक्ता सिकंदर राय दिनकर राय, अधिवक्ता इबरार रजा, राम उदगार राय, कौशलेंद्र कुमार बुलेट, उमाशंकर सिंह, मो. सिराज, पंकज कुमार, नंद किशोर कापर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है