15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये शिवाजीनगर के जनवितरण विक्रेता

बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के जन वितरण विक्रेता आठ सूत्री मांगों को ले हड़ताल शुरू कर दिया है.

शिवाजीनगर : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के जन वितरण विक्रेता आठ सूत्री मांगों को ले हड़ताल शुरू कर दिया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी पीडीएस डीलर्स ने पॉश मशीन को बंद कर दिया है. वितरण कार्य पूर्ण रूप से बंद है. कहा कि गुजरात में सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेता को 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है. दिल्ली व हरियाणा सरकार में दो सौ, झारखंड सरकार डेढ़ सौ रुपये मार्जिन मनी बढ़ा दी है. बिहार में मात्र 90 रुपये दिये जा रहे हैं जो काफी कम है. जब तक सभी विक्रेता को गुजरात सरकार की तर्ज पर 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय नहीं दिया जाता है और दुकान संचालन के लिए दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, तौलने वाले मजदूर का खर्च आदि की भरपायी नहीं की जाती है अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अजित कुमार सिंह, बैद्यनाथ पूर्वे, ब्रह्मदेव मंडल, रामबिनोद प्रसाद, जवाहर मंडल, गौड़ीकांत मंडल, अर्जुन यादव, शिवचंद्र यादव, अरुण कुमार चौधरी, बिंदेश्वर सिंह, सीताराम सिंह, रामकांत सिंह, मायाकांत चौधरी, निर्मला कुमारी, फूल कुमार, राम कुमार पासवान, नरेश रजक, प्रमिला कुमारी, मोहन सिंह, विभा कुमारी, सुनील कुमार यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें