17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education news: Release of book Mahadev Baba Gadge Maharaj of Mumbai मुम्बई के महादेव बाबा गाडगे महाराज पुस्तक का विमोचन

प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो .अवधेश कुमार झा द्वारा रचित मुम्बई के महादेव, बाबा गाडगे महाराज, पुस्तक का विमोचन किया गया.

Release of book Mahadev Baba Gadge Maharaj of Mumbai

Education news: Samastipur News: सरायरंजन. प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो .अवधेश कुमार झा द्वारा रचित मुम्बई के महादेव, बाबा गाडगे महाराज, पुस्तक का विमोचन किया गया. बिहार के कैंसर रोगियों की सहायता के लिए मुंबई में वरदान साबित हो रहे, बाबा गाडगे महाराज आश्रम मुम्बई के संचालक संयोजक एवं निदेशक डॉ. प्रशांत देशमुख ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि बाबा गाडगे महाराज, दीन दलितों के मसीहा बाबा गाडगे महाराज पर पुस्तक लिख कर प्रो .अवधेश कुमार झा ने बाबा गाडगे महाराज द्वारा दीन दलितों के लिए किये गये कार्यों की महानता का वर्णन किया है. मौके पर मुन्ना शर्मा, अमित कुमार, यादव जी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

Education news: National Service Scheme Unit of DBKN College Narhan साक्षरता सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक

विभूतिपुर : डीबीकेएन कॉलेज नरहन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निर्देशन प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश कुमार राम कर और नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शशि शेखर द्विवेदी कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित कुमार और डॉ. विनय कुमार रमन ने किया. उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की. अपने संबोधन में डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि साक्षरता सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक कड़ी है. प्रो. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे साक्षरता के बिना जीवन बेजान है. लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में खुशबू वीणा जूही ज्योति रिंकू पूजा राधा कल्याणी पवन अविनाश गायत्री लक्ष्मी आरती पुष्पांजलि आदि प्रमुख थे. वहीं भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी पवन कल्याण ज्योति खुशबू गुंजा एवं अविनाश ने हिस्सा लिया. मौके पर शिक्षकों में डॉ.सिद्धेश्वर झा, डॉ. हेमंत नारायण, डॉ. रवि शंकर तिवारी, डॉ. पुष्पांजलि, डॉक्टर पूनम राय, डॉ. कनकलता सिंह आदि उपस्थित थी. जूरी के सदस्यों में डॉ. सुमित कुमार, डॉ. सिद्धेश्वर झा तथा डॉ. हेमंत नारायण शामिल थे. प्राचार्य ने स्वच्छता को जन-जन तक फैलने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें