15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Robbery from finance employee exposed, three arrested: भारत फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Robbery from finance employee exposed, three arrested

Robbery from finance employee exposed, three arrested मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर में हुए भारत फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का खुलासा हो गया है. इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले भारत फाइनेंस कर्मी मिथिलेश कुमार सिंह से बदमाशों ने 70 हजार लूट लिये थे. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. सरायरंजन और पातेपुर थाना के सहयोग से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. बदमाशों की पहचान बनबीरा निवासी धनेश्वर राय के बेटे राकेश कुमार, महिसौर थाना क्षेत्र के महीपुरा निवासी मुकेश सिंह के बेटे तरुष कुमार उर्फ मोनू सिंह व यदुनंदन पुर के बैजू सहनी के बेटे रवि साहनी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस इन युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

Pistol and cartridges recovered: चकलालशाही के ढाबे से पिस्तौल व कारतूस बरामद

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही के एक ढाबे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि चकलालशाही बस स्टैंड के समीप सम्राट ढाबा संचालित है. वहां पर हथियार रखा गया है. बगैर देर किये हुए पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो हथियार बरामद किया गया. इस बाबत वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए संचालक नरेश शाह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जाता है कि हथियार बरामद करने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. दुकानदार के आपराधिक छवि की भी जांच हो रही है. हथियार का दुकानदार के कनेक्शन की भी छानबीन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें