21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: नागपंचमी के मेले में ननिहाल आए  भाई-बहन नदी में डूबे, तलाश जारी

Samastipur News: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम. एसडीआएफ के घंटों मशक्कत के बाद नहीं मिला सुराग. सिंधिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड स्थित सलखन्नी घाट के समीप गुरुवार को सुबह बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान सहोदर भाई-बहन पानी में समा गए.  

Samastipur News: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम. एसडीआएफ के घंटों मशक्कत के बाद नहीं मिला सुराग. सिंधिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड स्थित सलखन्नी घाट के समीप गुरुवार को सुबह बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान सहोदर भाई-बहन पानी में समा गए.  

एसडीआरएफ की टीम को भी सुराग नहीं मिला

ग्रामीण व परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ की टीम दिनभर नदी में खाक छानती रही. देर शाम तक दोनों को ढूंढ़ नहीं पायी. सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के सलखन्नी वार्ड 12 निवासी रामचंद्र सहनी की पुत्री फूलो देवी गुरुवार को सुबह नागपंचमी का मेला देखने अपने बच्चों के साथ मायके आयी थी.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह मायका आने के बाद फूलो अपने 14 वर्षीय पुत्र विनित कुमार और पुत्री विनिता कुमारी के साथ घर के पास ही सलखन्नी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने पहुंची. स्नान क्रम में विनित और विनिता दोनों फिसलकर तेज धार में बह गए. फूलो ने शोर मचाया.

स्थानीय गोताखोर ने भी दोनो भाई – बहन को ढूंढा

आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई . स्थानीय गोताखोर ने नदी में डूबे दोनों भाई बहन को काफी तलाश किया. कोई सुराग नहीं मिला. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम को जानकारी दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने  तलाश शुरु कर दी. एसडीआएफ की टीम दिनभर नदी में खाक छानती रही. लेकिन, देर शाम तक भाई बहन का कोई सुराग नहीं मिला.

नागपंचमी का मेला घूमने आए थे

इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फूलो देवी ने बताया कि पूर्णिया जिला के गुलाब बाग में उसकी ससुराल है. वह मंगलवार सुबह ही नागपंचमी का मेला देखने अपने बच्चों के साथ मायके आयी थी. उसने बताया कि बच्चों के स्वस्थ जीवन की कमाना को लेकर नागपंचमी के मेला में माता को खोइछां भरने की मुरादी मांगी थी.  दुर्भाग्यवश यह घटना घटित हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. मौके पर स्थानीय सरपंच अरविंद कुमार, मनोज कुमार, श्याम किशोर कमल,अजय कुमार, देवेंद्र पासवान समेत दर्जनों आसपास के लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें