Samastipur News: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

Samastipur News

Samastipur News: जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के आतापुर गांव में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। शव को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उसके गले में रस्सी को कसकर उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है। मृतक के गर्दन पर घिसा हुआ निशान पाया गया है। मृतक की पहचान आतापुर गांव के वार्ड संख्या 12 के रहने वाले स्व. शिवशंकर प्रसाद सिंह के बेटे धनंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष निशा भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। बाद में रोसड़ा एसडीपीओ भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा रोसड़ा और सिंघिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

पहले चलाता था डीपो 

एसडीपीओ ने शव देखने के बाद परिजनों से बातचीत की। परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो लोगों ने आपसी विवाद के वजह से घटना को अंजाम दिया है। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जुटी भीड़ में से एक युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आतापुर के रहने वाले स्व. शिवशंकर सिंह का छोटू सिंह छोटा बेटा था। वह रहठी बाहा के समीप बने अपने डेरा में पहले डीपो चलाता था। फिलहाल, डीपो बंद था। अपने डेरा के बगल में ही मुर्गा फार्म का निर्माण करा रहा था। इस वजह से रात में वह अपने डेरा पर ही सोता था। गुरुवार की रात भी वह अपने डेरा पर ही सोया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव डेरा में ही पंखे से लटकता हुआ मिला। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिया। 

गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के बड़े भाई के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 8 बजे उसका भाई उससे गांव में ही मिला। उसके साथ गांव का ही दो युवक था। रात में जब फोन पर खाना खाने को बोला तो उसने कहा कि हसनपुर बाजार में उसने भोज खा लिया है। शुक्रवार की सुबह जब घाट जाने के लिए उसके फोन पर रिंग किया तो रिसीव नहीं किया। तब जाकर डेरा पर परिजन पहुंचे तो अंदर से ताला लगा था। सीढ़ी के सहारे जब अंदर घुसे तो पंखे से छोटू का शव लटका हुआ था। मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन लोगों ने पहले छोटू को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

डीएसपी का बयान

डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पंखे से लटका एक युवक का शव मिला है। परिजन गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।