Samastipur News: जिले के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा के पास एक चप्पल के थोक दुकान में भीषण आग लग गई। अगलगी में करीब 10 लाख की संपत्ती का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बिल्डिंग के उपरी मंजिल में लगी थी, इसलिए काबू पाने में थोड़ी दिक्कत हुई।
10 लाख की संपत्ती राख
घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर लौटा था। रात में ही उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तबतक आग बहुत फैल चुकी थी। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मोहम्मद नौसाद (दुकानदार) की शहर में कई चप्पल की दुकानें हैं। गुरुद्वारा के पास वाले दुकान में थोक का कारोबार करते हैं। यहां बड़े पैमाने पर चप्पलों का स्टॉक था। जानकारी के अनुसार, अगलगी में करीब 10 लाख की संपत्ती का नुकसान होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट है।
थानाध्यक्ष का बयान
नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शहर के अतिव्यस्त मारवाड़ी बाजार के गुरुद्वारा के पास मार्केट में बीती रात चप्पल के एक थोक दुकान में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी दुकानदार की तरफ से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।