23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: global hand washing day: ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर दिया हाथ धोने का दिया गया प्रशिक्षण

Samastipur News: global hand washing day:

global hand washing day, Samastipur News:समस्तीपुर : जिला स्वास्थ्य समिति, सदर अस्पताल समस्तीपुर, एएनएम स्कूल और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे 2024 का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एसएनसीयू इंचार्ज, एएनएम छात्राएं, पीरामल की टीम द्वारा किया गया. ओपीडी में एएनएम और स्टाफ नर्सों ने मरीजों को हाथ धोने के सही तरीके बतायें. कब- कब हाथ धोना चाहिए और इसके महत्व के बारे में जागरूक किया. मरीजों को यह भी बताया गया कि हाथ धोने से कौन-कौन सी बीमारियां फैल सकती हैं और स्वच्छता को बरकरार रखना क्यों जरूरी है? इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एएनएमस्कूल, अस्पताल स्टाफ, आशा और ममता कार्यकर्ताओं, एसएनसीयू मरीजों के परिजनों और ओपीडी में आये 200 से अधिक मरीजों, आपातकालीन तथा दुर्घटना वार्ड में भी 20 से अधिक मरीजों, लेबर रूम और जीविका दीदी की रसोई में जीएनएम नर्सों ने एएनएम छात्राओं और जीविका कार्यकर्ताओं को हाथ धोने का व्यावहारिक प्रदर्शन कर समझाया और सभी से हाथ धोने का अभ्यास भी कराया एवं हाथ धोने के फायदे और हाथ नहीं धोने के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. इस पूरे कार्यक्रम में हाथ धोने के छह मुख्य तरीके बतायें गये, बताया गया कि कि कैसे सही तरीके से हथेलियों, उंगलियों और नाखूनों की सफाई की जानी चाहिये.

Samastipur News: global hand washing day:कैसे सही तरीके से हथेलियों, उंगलियों और नाखूनों की सफाई की जानी चाहिये.

हाथ धोने के फायदों के बारे में बताते हुए कहा गया कि यह न केवल संक्रमणों को रोकने में मदद करता है बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव करता है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि हाथ धोना कब- कब जरूरी होता है, जैसे खाना बनाने से पहले, खाना खाने से पहले, शौचालय के उपयोग के बाद, मरीजों की देखभाल करने से पहले और बाद में और बाहर से आने के बाद. इस कार्यक्रम ने समुदाय में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिसमें पिरामल फाउंडेशन और जिला स्वास्थ्य समिति की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें