26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: पारिवारिक कलह से परेशान होकर बूढ़ी गंडक में कूदी महिला, SDRF ने खोजी लाश

Samastipur News: पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने नदी में कूद कर जान दे दी है. काफी लंबी छानबीन के बाद आज सुबह महिला की लाश बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Samastipur News: समस्तीपुर में पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने शहर के मगरदही पुल से कूद कर जान दे दी. काफी लंबी खोजबीन के बाद महिला का शव बरामद हुआ. महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बिक्रमपुर बांदे गांव के स्व. मो. मुस्ताक की पत्नी के रूप में की गई है. नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

आज सुबह बरामद हुआ शव

मृतका का बेटा मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि गुरुवार शाम पारिवारिक कलह से परेशान होकर मां घर से गुस्से में निकली थी. पहले लगा कि जब गुस्सा शांत हो जाएगा तो कुछ देर बाद मां वापस आ जाएगी, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि मां बूढ़ी गंडक नदी में कूद गई है. मौके पर पहुंचे तो मां का कुछ भी पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाशी शुरू की गई. मगरदही पुल के पास मां का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा है.

इंस्पेक्टर का बयान

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मगरदही पुल से एक महिला ने कूद कर जान दी है. एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया. उसके बाद आज सुबह उनकी मदद से महिला का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. 

मेडिकल बोर्ड में 3 डॉक्टर थे शामिल

इधर जिले के मुसरीघरारी थाने की 112 नंबर पर तैनात सिपाही चांदनी कुमारी सुसाइड केस में सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें 3 डॉक्टर थे. मेडिकल बोर्ड में डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. विनायक और डॉ. एनके चौधरी शामिल रहे. डॉक्टरों का मानना है कि सिपाही की मौत फंदे के कारण दम घुटने से हुई है. सिपाही के गले पर भी दुपट्टे से फंदा लगाए जाने का निशान है. गले की हड्डी टूटी हुई नहीं थी, जिससे यह मामला आत्महत्या का लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें