21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्टल व बंदूक के साथ छह गिरफ्तार

जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाधोपुर मननपुर गांव स्थित एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की साजिश कर रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

:::: एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का पांच कारतूस, बारह बोर का दो दोनाली बंदूक, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद समस्तीपुर. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाधोपुर मननपुर गांव स्थित एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की साजिश कर रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान खानपुर के मननपुर बाघोपुर निवासी किशन कुमार, शिवाजीनगर थाने के रिसई गांव के सत्यम कुमार, रोसड़ा के सुगा रमौल बलहा गांव के अजीत कुमार लाल, बलहा गांव के सुमित कुमार झा, प्रिंस कुमार, हसनपुर थाने के भटवन गांव के चंदन कुमार के रूप में हुई है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच कारतूस, 12 बोर की दो दोनाली बंदूक, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद किया. पुलिस की सक्रियता से बदमाशों के अपराध का मंसूबा विफल हुआ. गुरुवार को सदर अंचल पुलिस कार्यालय में सदर डीएसपी टू विजय महतो बताया कि सभी अपराधी संगठित गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह का सरगना बाधोपुर मननपुर गांव के ब्रह्मदेव राय के पुत्र विकास यादव उर्फ विकास दूबे है. बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी. टीम गठित कर घेराबंदी कर दबिश दी गयी. इस क्रम में विकास यादव के मकान में छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. भनक लगते ही वह फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें छापेमारी के दौरान बदमाश कुछ बार बालाओं के साथ मकान के अंदर मौजमस्ती कर रहे थे. छापेमारी दल में खानपुर थानाध्यक्ष रिश्तिा स्नेहा, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष छोटेलाल कुमार, खानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, पुनम कुमारी, सिपाही धनंजय कुमार, शिवराज कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे. ———————————– गिरोह के सरगना मोस्ट वांटेड विकास यादव की तलाश जारी, पुलिस टीम गठित डीएसपी ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है. विकास यादव उर्फ विकास दूबे हत्या के मामले में वांछित है. 2022 में विकास दूबे और उसके सहयोगियों ने बाधोपुर में ही बेगूसराय के निवासी एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इसके अलावे लूट, डकैती और फ्रांड के कई मामलों में वांछित है. उसने बदमाशों का एक बड़ा गिरोह बना रखा है, जो सकेंड हैंड वाहनों की खरीदारी, जाली नोट व चिट फंड का धंधा कर लोगाें से ठगी करते हैं. इधर, आरोपित चंदन कुमार, सत्यम कुमार और किशन कुमार के विरुद्ध भी जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. ———————————– गिरफ्तार आरोपितों का पूर्व आपराधिक इतिहास चंदन कुमार: ताजपुर थाना कांड संख्या : 575/22, (आर्म्स एक्ट), 576/22 (डकैती, आर्म्स एक्ट), हसनपुर थाना कांड संख्या : 94/22 (डकैती ) सत्यम कुमार : हथौड़ी थाना कांड संख्या : 11/23 (लूट) किशन कुमार : रोसड़ा थाना कांड संख्या : 101/23 (बिहार मद्य निषेघ एवं उत्पाद अधिनियम)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें