hindee divas, hindi day: समस्तीपुर : आरएनएआर काॅलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना कुमारी ने हिंदी दिवस पर विस्तारपूर्वक हिंदी की व्यापकता के बारे में चर्चा की. विभाग के शिक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता ने कहा कि हिंदी देश की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. संविधान में हिंदी को प्रमुख स्थान दिया गया है. मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार ने हिंदी दिवस के आयोजन पर आत्म चिंतन करने और हिंदी को अपने दिनचर्या में बनाए रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अजय कुमार, वैभव राज, राम कुमार, गोलू कुमार, रिषभ कुमार, तन्नू कुमारी, सुदर्शन कुमार, इतिहास विभाग के प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, जंतु विज्ञान के राज आर्यन, सनिवा प्रवीण, श्वेता कुमारी तथा कई अन्य छात्र- छात्राओं ने सुंदर तथा ओजपूर्ण तरीके से कविता पाठ किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो भोला चौरसिया ने हिंदी दिवस पर हिंदी की हमारे जीवन में व्यापकता पर चर्चा की. वनस्पति विज्ञान के शिक्षक चंद्रशेखर ने हिंदी दिवस पर हिंदी के विकास में आ रही बाधाओं पर चर्चा की. गणित विभाग के शिक्षक डॉ संजय कुमार महतो ने अंग्रेजी भाषा में स्थान बनाने वाले शब्दों की चर्चा की तथा शब्दों के विभिन्न भाषाओं में प्रसार को गर्व या शर्म से नहीं जोड़ने की बात कही. कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ राजीव रौशन ने संबोधित करते हुए हिंदी की वर्तमान स्थिति की चर्चा की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ दीपक कुमार नायर ने हिंदी दिवस के महता और इसमें अधिक से अधिक सहभागिता की बात कही. कार्यक्रम में दर्शन शास्त्र की शिक्षिका डॉ प्रेम लता शर्मा, डॉ अभिमन्यु कुमार मैथिली के डॉ रत्न कृष्णा झा, जंतु विज्ञान की डॉ बाबिना सिन्हा, अर्थशास्त्र के डॉ रविंद्र साह, रसायन शास्त्र के डॉ कमलोद्वभब झा, तथा गणित के शिक्षक डॉ रमन, भूगोल विभाग के डॉ किसलय तथा संस्कृत विभाग के डॉ जय चंद्र झा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है