22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलसिंहसराय के अजनौल में शिक्षिका की गोली मार कर हत्या

थाना क्षेत्र के अजनौल वार्ड 4 के खोकसहा गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी.

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के अजनौल वार्ड 4 के खोकसहा गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है. मृत शिक्षिका की पहचान खोकसाहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (24) के रूप में की गई है. वह वर्ष 2023 में बीपीसीएसी की परीक्षा पास कर सरायरंजन प्रखंड के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय मनिका में कार्यरत थी. घटना को लेकर मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. मंगलवार के अहली सुबह 3 बजे के करीब चार से छह की संख्या में आये लोगों ने कहा कि नरेश भैया गेट खोलिए. जैसे ही इन्होंने अल्मुनियम से बने गेट का लॉक खोला तो देखा कि एक के हाथ में हथियार था. जिसे देखकर वह छत की ओर भागे. उनका कहना है कि उनकी पत्नी सुनैना देवी भी हथियार देखकर नीचे कमरे में छुप गई. बदमाश उनके पीछे भागते हुए छत पर आ गये. बकौल नरेशा साह अपने बेटे को कहा कि भागो गोली मारने आया है. शोर सुनकर बेटा अवनीश और बहु मनीषा कमरे का दरवाजा खोला. जैसे ही उसके कमरे में घुसे तो बदमाशों बेटे के ऊपर गोली चला दी. मेरा बेटा नीचे बैठ गया. बेटे के पीछे खड़ी बहु मनीषा कुमारी के सीधा सर में गोली जा लग गई. जिससे वह वहीं पर गिर गई. इसी दौरान सभी बदमाश भाग खड़े हुए. घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा है. विवाद को लेकर 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था. इधर, घटना के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये. वहीं पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतका के भाई से जानकारी ली जा रही है. इधर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें