समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द चौक पर समीप शुक्रवार रात बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में शटर तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य के सामान व नकद चोरी कर ली. शनिवार सुबह पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किये. इस क्रम में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. इधर, शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश पनप रहा था. सिंघिया खुर्द चौक के समीप आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर दिया. हलांकि, स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल व्यवसायियों को समझाबुझा कर शांत कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार श्याम कुमार ने बताया वह सिंघिया खुर्द चौक पर सीएसपी का सेंटर और साइबर कैफे संचालित करते हैं.
– चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व हार्डवेयर दुकान सहित आठ दुकानों को बनाया निशाना
हर दिन के तरह शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर लौटे. उस वक्त आसपास के अधिकांश दुकानें भी बंद हो चुकी थी. दूसरे दिन सुबह आठ बजे स्थानीय ग्रामीणों ने चोरी के घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल पर जाकर देखा तो उनके दुकान का शटर टूटा था. करीब 40 हजार रुपये मूल्य के सामान गायब हैं. इसके अलावा आसपास के सोने चांदी के आभूषण की दुकान, हार्डवेयर दुकान सहित अन्य आठ दुकानों में शटर तोड़ कर दस लाख के अधिक मूल्य के सामान व नकद चोरी कर ली. एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंघिया खुर्द स्थित कई दुकानों में चोरी की घटना हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है