रोसड़ा : भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने एसडीएसवीएम सैनिक स्कूल बटहा का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं प्राचार्य रामचंद्र मंडल ने किया. अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर कर्नल भूपेंद्र कुमार का सम्मान किया गया. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जानकारी दी कि विद्यालय के कक्षा कक्ष में जारी शैक्षणिक एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों को विशेषरूप से देखा गया और संतोष व्यक्त किया गया. निरीक्षण टीम द्वारा विद्यालय के उत्तरोत्तर गुणवत्तापूर्ण विकास हेतु कई सुझाव भी दिए गए. कंप्यूटर कक्ष,पुस्तकालय प्रयोगशाला,चिकित्सीय कक्ष आदि के रखरखाव और उनकी उपयोगिता से निरीक्षण दल के सदस्य संतुष्ट दिखे. निरीक्षण टीम द्वारा शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के साथ भी अलग अलग बैठक हुई. मौके पर छात्रावास प्रमुख घनश्याम मिश्र, ड्रिल इंस्ट्रक्टर ऋषिकेश सिंह, छात्रावास उपप्रमुख ललित कुमार झा, रामकुमार सिंह, रविचंद्र गौड़, शत्रुघ्न सिंह, श्रीलाल सिंह, मंजीत चौबे, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है