समस्तीपुर : समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय आ रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने रोककर उनके साथ बदसलूकी की. इससे नाराज व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को ओवरब्रिज के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिवक्ता दोषी ट्रैफिक पुलिस वाले पर कार्रवाई की मांग रहे थे. अधिवक्ताओं के द्वारा सड़क जाम किये जाने के कारण मुख्य सड़क पर आवाजाही ठप हो गयी. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताते हैं कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय आ रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी को कोर्ट की ओर मोड़ी तो वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस से उनकी कहासुनी हो गयी और उनके साथ दुर्व्यहार किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज और नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं से बात की. उसके बाद जाम कर रहे अधिवक्ता शांत हुये. प्रदर्शनकारी अधिवक्ता दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है