19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर पिलाकर महिला की हत्या, एक को हिरासत में लिया

थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड दो में महिला की संदिग्ध हालत में घर की रसोई के पास मौत हो गई. घटना के बाद मृत महिला के बच्चों ने स्वजनों को इसकी सूचना दी

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड दो में महिला की संदिग्ध हालत में घर की रसोई के पास मौत हो गई. घटना के बाद मृत महिला के बच्चों ने स्वजनों को इसकी सूचना दी. वहीं स्वजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. मृतका की पहचान केवटा वार्ड 2 निवासी भूषण राय के पुत्र विकास कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी (28) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय थाना की पुलिस लाश को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने सास और ननद पर जहर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया. रसोई के पास ही एक ग्लास में तरल पदार्थ भी पाया गया है. घटना के बाद सास व ननद घर से फरार है. घर में मौजूद मृतका के पति विकास कुमार ने बताया कि घर में सास बहु में झगड़ा होता रहता था. लेकिन कभी इस तरह का कई अनहोनी की आशंका नहीं थी. स्वीटी के तीन बच्चे हैं. रिश्ते में लगने वाले मौसा नीतीश कुमार ने बताया कि इसकी हत्या जहर पिलाकर सास व ननद ने कर दी है. घटना को लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गई थी. छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के पति को पूछताछ के लिए पकड़ कर लाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें