उजियारपुर : थाना क्षेत्र की महिसारी पंचायत के दलसिंहसराय-विशनपुर पथ पर हरही पुल की रेलिंग में एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर बैठी एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मौके पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने जख्मी किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक युवक की पहचान वारिसनगर थाना के सतमलपुर वार्ड संख्या 5 निवासी नेवल राम का 19 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है. जबकि जख्मी किशोरी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई गई है. जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार की रात करीब 11 बजे में हुई. इस बीच हादसे में जख्मी हुई नाबालिग ने बताया कि वह रात में शौच के लिए घर से निकल कर पास के खेत में गई थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो लड़कों ने उसे अगवा कर एक बाइक पर बैठा कर उसे ले जा रहे थे. इसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक चला रहे लड़के की मौत हो गई. उसने बताया कि जो लड़का उसे बाइक पर ले जा रहा था, उसे वह नहीं पहचान रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मृत युवक के परिजनों ने बताया कि श्याम कुमार छठ का प्रसाद लेकर दलसिंहसराय के एक गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल गया था. वह दो दिन से वहीं था. अचानक सोमवार की रात उजियारपुर थाने की पुलिस ने हादसे की सूचना दी. इसके बाद अस्पताल आया, तो श्याम को मृत पाया. मृतक के स्वजनों ने बताया है कि वे न तो लड़की को जानते हैं और न ही उस लड़के को जो दूसरी बाइक पर सवार थे. उजियारपुर एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि युवक की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर गयी थे. हादसा स्थल पर युवक बाइक के नीचे मृत अवस्था में गिरा हुआ था. दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि किशोरी प्रेम प्रसंग में युवक के साथ भाग रही थी. इसी दौरान रात में घटनास्थल पर गोली चलने जैसी तेज आवाज सुनी गई. हालांकि, पोस्टमार्टम में युवक को गोली नहीं लगने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष ने गोली चलने की घटना से इनकार करते हुए सड़क हादसे में ही मौत का कारण बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है