Sampoorna Kranti Express: रोजगार के सिलसिले में बिहार के बहुत सारे लोग देश की राजधानी दिल्ली का रुख करते हैं. ऐसे में उनके दिल्ली जाने के लिए सबसे बेहतर और किफायती तरीका ट्रेन है. वैसे भारतीय रेल वैसे तो बहुत सारी ट्रेने चलाती है. लेकिन राजधानी पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस से लगभग आधे किराए पर चलती है और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में दोगुनी गति से चलती है. यह पटना से दिल्ली तक का सफर केवल 12 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है. इसकी शुरुआत 17 फरवरी 2002 को हुई थी. इसकी कम कीमत और तेज रफ्तार के कारण इसे गरीबों का राजधानी एक्सप्रेस भी कहा जाता है.
गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस
पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आम लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. यह ट्रेन खासकर यूपी-बिहार के लोगों के लिए बेहद उपयोगी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कम किराया है. जहां राजधानी में थर्ड एसी का न्यूनतम किराया लगभग 2400 रुपये है, वहीं संपूर्ण क्रांति में यह केवल 1350 रुपये है. यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं. इस ट्रेन ने लाखों लोगों के लिए यात्रा को सुगम और किफायती बना दिया है.
आम ट्रेनों के मुकाबले स्पीड डबल
पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की गति भी इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है. यह फरक्का एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों की तुलना में दोगुनी गति से चलती है. यह पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम 7:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:55 बजे दिल्ली पहुंच जाती है. 12 घंटे 30 मिनट के इस सफर में सिर्फ चार प्रमुख स्टॉपेज हैं. इससे यात्रियों का समय बचता है और वे जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. त्योहारों के अलावा भी इस ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल होता है. लोगों को टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है. यह इस ट्रेन की लोकप्रियता का प्रमाण है.
LHB कोचों ने बदली रफ्तार
पटना से दिल्ली के लिए जब भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को पटरियों पर उतारा गया था तो इसकी रफ्तार 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी, लेकिन साल 2015 में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में क्रांति ही कर दी गई. साल 2015 में इसमें हाईटेक LHB कोच एलएचबी लगाया गया. इसके बाद इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई. यानी राजधानी एक्सप्रेस जैसी. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन से दिल्ली के बीच संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस केवल 8 घंटे 50 मिनट में सफर पूरा करती है. इसकी तेज गति और कम स्टॉपेज ने इसे अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे बेहतर विकल्प बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: नए साल में बिहार के इन शहरों को मिली नेशनल हाईवे की सौगात, अब पटना पहुंचना होगा आसान