राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना परिवार न होने का बयान दिए जाने का पीएम ने जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर परिवार को लेकर निशाना साधा गया है. पूरा देश ही मेरा परिवार है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार अभियान शुरू हो गया. जिसके तहत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बिहार भाजपा के कई नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नाम के आगे ‘ मोदी का परिवार ‘ शब्द जोड़ लिया है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, आर के सिंह, अश्विनी कुमार चौबे समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं.
लालू यादव मेरे लिए सीट तय कर दें : सम्राट चौधरी
इससे पहले रवींद्र भवन में आयोजित नारी शक्ति सम्मान सह अभिनंदन समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के लिए भले एक परिवार अपना परिवार होगा, लेकिन प्रधानमंत्री ने आज ही कहा है कि उनके लिए पूरा देश ही परिवार है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए कहा कि उनका परिवार मेरे लिए सीट तय कर दें, मैं वहीं से चुनाव लडूंगा और जीतूंगा.
बिहार में अब गुंडा राज नहीं आयेगा : सम्राट चौधरी
इस समारोह में सम्राट चौधरी ने महिलाओं को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में अब गुंडा राज नहीं आयेगा, यहां कानून का राज रहेगा. नया अपराध नियंत्रण विधेयक लागू होने के बाद अब माफियाओं को बिहार छोड़ना पड़ेगा. इससे महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को भी कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने महिला सुरक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि अब सरकार कार्यालयों से लेकर गांव, शहर तक के सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि इससे देश के संसद में बहनों की संख्या 180 से ज्यादा बढ़ जायेगी.
लालू यादव सावन में मटन खाने वाले हिंदू : सुशील मोदी
लालू यादव ने जन विश्वास महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि वो हिंदू नहीं है. जिसपर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक मंदिरों की स्थापना कराने वाले, संतों का सम्मान करने वाले और सैनिकों के साथ दीपावली मनाने वाले हिंदू हैं. वहीं, लालू यादव सावन में मटन-मीट खाने वाले और राम-मंदिर का बहिष्कार करने वाले हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद उनको मटन खिलाते हैं, जिनकी पार्टी ने भगवा आतंकवाद का फर्जी नरेटिव गढ़ा और आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाये.
लालू यादव को हिंदू-विरोधी राजनीति के लिए क्षमा मांगनी चाहिए : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव को मंदिर आंदोलन में बाधक बनने और बिहार में आडवाणी जी की रथयात्रा रोकने जैसी हिंदू-विरोधी राजनीति के लिए राम-भक्तों से क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी ने ऐसे हिंदू को शिक्षा मंत्री बनवाया, जिसने राम चरित मानस की निंदा की. उनकी पार्टी ने किसी दूसरे धर्मग्रंथ या धार्मिक प्रतीक पर कभी टिप्पणी नहीं की, जबकि तिलक लगाने वाले हिंदूओं को ढोंगी और देशद्रोही तक कह कर अपमानित किया.
राजद की राजनीति में हिंदू होना सांप्रदायिक : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि राजद की राजनीति में हिंदू होना सांप्रदायिक है. उनके लिए भारत के लोग गुजराती, बंगाली, तमिल, अगड़ा-पिछड़ा, दलित, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, पंजाबी या कश्मीरी तो हो सकते हैं, लेकिन हिंदू कोई नहीं है.
Also Read: जनविश्वास यात्रा में जमकर बरसे लालू यादव, जानिए क्या कहा