जहानाबाद में पूरी आस्था के साथ देव दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान नदी के घाटों, तालाब के घाटों के अलावा घर के दरवाजे पर दीप जलाए जा रहे हैं. देव दीपोत्सव का विशेष धार्मिक महत्व को देखते हुए लोगों ने घरों में खुशिहाली आने के लिए दीपक जलाए. मंदिरों को भी शाम के समय सजाया गया. शहर के दरधा – यमुना संगम के घाट पर भी शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा स्थानीय लोगों के संयुक्त तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोगों ने हजारों मिट्टी के दीये संगम घाट पर जलाये और शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. ठाकुरबाड़ी स्थित संगम घाट पर आयोजित दीपोत्सव से पूरा संगम घाट जगमगा उठा. जिले में दीपावली सुख-शांति व सद्भाव के साथ मने, इसके लिए सभी से अनुरोध किया गया. दीपोत्सव का आयोजन भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर हुआ था. प्रभु श्रीराम ने रावन का वध कर अयोध्या लौटे थे. इसी खुशी में दीपोत्सव मनाया गया था. प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी को लेकर ही संगम तट पर भी हर वर्ष दीपोत्सव का आयोजन होता है. दीपोत्सव में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से लोग पहुंचे हुए थे जो दीप जलाकर लोगों को दीपावली की बधाई दे रहे थे. दीपोत्सव में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Advertisement
Video: दीपों की रोशनी से जगमगाया जहानाबाद का संगम घाट, एक साथ जलाए गए 5000 दीपक
जहानाबाद के संगम घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोगों ने हजारों मिट्टी के दीये संगम घाट पर जलाये और शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement