25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या नीतीश कुमार को मिला था प्रधानमंत्री बनने का ऑफर? JDU के ही दिग्गज नेता ने दावे को किया खारिज

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिला था. जानिए किसने खंडन किया..

जदयू ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इंडिया की ओर से जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का आफर आया था. लेकिन, मुख्यमंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया. पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में ये दावा किया है. वहीं केसी त्यागी के दावे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आयी है. कांग्रेस ने त्यागी के दावे को अटकलबाजी करार दिया है. जबकि जदयू के ही कद्दावर नेता संजय झा ने भी दावे के विपरीत प्रतिक्रिया दी है.

केसी त्यागी ने किया बड़ा दावा

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे अब नीतीश कुमार को पीएम बनाने की पेशकश कर रहे थे. उस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया. इसके साथ ही हमलोग अब एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही नहीं है. त्यागी ने कहा, हम एनडीए के मूल्यवान भागीदार हैं. हम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे. एनडीए के साथ हमारा सम्मान बहाल हो गया है और नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति के एक बड़े पार्टनर बन गये हैं. हमें सहयोगी भाजपा से बहुत सम्मान मिल रहा है.

ALSO READ: Modi 3.0: बिहार फार्मूले पर बनेगी केंद्र में NDA की नयी सरकार, जदयू-भाजपा से बराबर की संख्या मे होंगे मंत्री!

नीतीश कुमार को पीएम पद के ऑफर का दावा

जब केसी त्यागी से यह पूछा गया कि विपक्ष के किन नेताओं ने नीतीश कुमार से संपर्क किया था, तो उन्होंने कहा कि राजनीति में नाम बताना ठीक नही लगता, लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रस्ताव हमारे नेता के पास आये थे. विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे, लेकिन हमने तय किया कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे एनडीए को ही मजबूत करेंगे.

जदयू नेता संजय झा ने त्यागी के दावे को किया खारिज

हालांकि, त्यागी के बयान के कुछ घंटे बाद ही जदयू सांसद संजय झा ने उनके दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नही है, ना ही मुख्यमंत्री को इस बारे मे कोई जानकारी है. मैं यह स्ष्ट करना चाहता हूं. हमारी जानकारी मे इस तरह की कोई बात नही है.वहीं मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जब उन्हें इंडिया के संयोजक बनाने की बात थी तो वह चूक गये. अब उन्हें इनकी जरूरत है तो ऐसी बात बोल रहे.

कांग्रेस और राजद की आयी प्रतिक्रिया..

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब अटकलबाजियां है. किसी ने किसी को ऐसा ऑफर नहीं दिया. कांग्रेस के पास करीब सौ सांसद है, वह दूसरे गठबंधन के नेता को किस कारण से ऐसा ऑफर देगी. वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जदयू नेता केसी त्यागी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देने वाले को यह बात समझ लेना चाहिए की राजनीति में एक दिन में सब कुछ नहीं होता है. हर किसी को पता है की एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हो गये. एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के साथ जाकर जदयू भी भ्रम और जुमलाबाजी की राजनीति कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें