12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,505 मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

छपरा (कोर्ट) . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष नीरज कुमार एवं प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीगर शाह व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष व एडीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सभी 18 बेंच के लिए प्रतिनियुक्त न्यायायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. उद्घाटन के उपरांत मामले के निष्पादन के लिये छपरा में 18 व सोनपुर में बने एक बेंच में सुलह समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन शुरू किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बैंक के ऋण मामले, दुर्घटना क्लेम, न्यायालय में लंबित फौजदारी व दीवानी मामले पारिवारिक विवाद एनआई एक्ट भू अधिग्रहण खनन विजली व पानी कर्मचारियों के वेतन व पेंशन ग्राम कचहरी तथा बीएसएनएल समेत 1,505 मामले चिन्हित किये गये. इनमें 817 जिसमें न्यायालय के 688 और बैंक के 817 मामलों का सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में 41 करोड़ 46 लाख 5 हजार 727 रुपये का समझौता हुआ. जिसमें 1 करोड़ 71 लाख 1 हजार 502 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. प्राधिकार से मिली जानकारी के अनुसार लोक अदालत में चिन्हित मामलों में सबसे अधिक स्टेट बैंक को एक करोड़ 7 लाख 47 हजार 999 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें