11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : तीसरे दिन की काउंसेलिंग में 17 शिक्षक रहे गायब, 11 संदेह के दायरे में

Saran News : छपरासारण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग के तीसरे दिन 233 शिक्षकों के कागजात की जांच की गयी. स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि शनिवार को 250 शिक्षकों की काउंसेलिंग होनी थी, लेकिन 233 ही उपस्थित हुए. इनमें से 11 के कागजात अपूर्ण थे या फिर संदेह के दायरे में पाये गये. उन्हें काउंसलिंग के दौरान ही त्रुटि बता दी गयी और सर्टिफिकेट भी दे दिया गया. ऐसे शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए नई तारीख की घोषणा होगी

Saran News : अब सोमवार को चौथे दिन की होगी काउंसेलिंग, 500 से अधिक शिक्षक पहुंचेंगे

सारण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग के तीसरे दिन 233 शिक्षकों के कागजात की जांच की गयी. स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि शनिवार को 250 शिक्षकों की काउंसेलिंग होनी थी, लेकिन 233 ही उपस्थित हुए. इनमें से 11 के कागजात अपूर्ण थे या फिर संदेह के दायरे में पाये गये. उन्हें काउंसलिंग के दौरान ही त्रुटि बता दी गयी और सर्टिफिकेट भी दे दिया गया. ऐसे शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए नई तारीख की घोषणा होगी.

Saran News : एक सप्ताह तक चलेगी काउन्सेलिंग कि प्रक्रिया

शनिवार की काउंसेलिंग 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए था. पहले से अपलोड कागजात अपने साथ लाना अनिवार्य है. जानकारी के अनुसार अभी काउंसेलिंग की प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलती रहेगी. एक और दो अगस्त को उच्च, तीन से छह तक मध्य विद्यालय तथा इसके बाद प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की काउंसेलिंग की गई. शनिवार को छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए काउंसेलिंग थी, लेकिन मुख्यालय से मैसेज 11वीं और 12वीं के लिए आया. उन्हीं की काउंसलिंग हुई. काउंसेलिंग के बाद शिक्षकों के लिए विभाग के आदेश पर विद्यालय का आवंटन किया जायेगा.

Saran News : तीसरे दिन की स्थिति एक नजर में

11वीं और 12वीं कक्षा की हुई काउंसेलिंग

250 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था

17 शिक्षक रहे काउंसेलिंग से गायब

233 ही काउंसेलिंग कराने पहुंचे

11 शिक्षकों के कागजात संदेहास्पद

संडे को काउंसेलिंग नहीं होगी

विभागीय आदेश के अनुसार संडे को काउंसलिंग नहीं होगी. अब सोमवार को होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को मैसेज भेजा जा रहा है. अभ्यर्थियों को स्पष्ट कहा गया है कि वह समुचित कागजात के साथ काउंसेलिंग स्थल पर पहुंचे. किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे.

Saran News : पारदर्शिता के साथ हो रही काउंसेलिंग

तीसरे दिन की काउंसलिंग में 233 अभ्यर्थी पहुंचे थे, जबकि 250 को मैसेज किया गया था. संडे को काउंसलिंग नहीं होगी. अब मंडे को होगी. अभ्यर्थियों के लिए यहां पुख्ता प्रबंध है. पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसेलिंग हो रही है.

धनंजय कुमार पासवान, डीपीओ-स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें