नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के अर्वाकोठी गांव के एक खुशहाल परिवार में अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब गुजरात में रोजी-रोटी कमाने गए उनके बेटे की छत से गिरकर मौत हो गयी. मृतक नीरज कुमार 32 अर्वाकोठी गांव निवासी स्व. तारकेश्वर प्रसाद का बड़ा पुत्र था. वह अपने घर से छह माह पहले परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नीरज गुजरात के जितरंजगंज स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करने गया था.
आधे घंटे पहले किया था पत्नी से बात, फिर आयी मौत की खबर
नीरज शुक्रवार की सुबह से अपने परिवार के सभी सदस्यों से रूम पर से ही बात कर उनके हालचाल जान रहा था. होली में घर लौटने और परिवार के साथ त्योहार मनाने की तैयारी की चर्चा कर रहा था.लेकिन दोपहर में नहाने की बात कहकर फोन रखकर चला गया. नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए छत पर डालने के दौरान पैर फिसलने से वह दो मंजिला छत से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया और घर में मातम पसर गया. नीरज की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम का माहौल छा गया.उसकी पत्नी नीतू देवी और मां ललिता कुंवर सहित अन्य घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है