सोनपुर. मार्च 2024 के बाद से बने राशन कार्डधारकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिसंबर से शुरू हो जायेगा. ये बातंे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोनपुर मेले में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से लगे स्टॉल का उद्घाटन करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा सूबे की सरकार का प्रयास है कि इलाज के लिए गरीबोंं को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होने कहा कि कैशलेस योजना से गरीब परिवार को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिल रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि बीमारी के इलाज पर जो पैसा खर्च होता था, वो अब परिवार के विकास पर खर्च होगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया मेले में राज्य स्वास्थ्य समिति के इस स्टॉल से मरीजों का इलाज करने के साथ ही दवा भी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है