Bihar Crime News: बिहार का जाना-माना कुख्यात अपराधी सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. इस अपराधी का वर्चस्व सारण और वैशाली जिला में ज्यादा था. कुख्यात सुभाष उर्फ चंदन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी चंदन वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव का रहने वाला है. इस कुख्यात अपराधी की तलाश पुलिस को लंबे समय से कर रही थी. जिसके बाद सारण पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
ऐसा बताया जा रहा है कि सुभाष उर्फ चंदन का सारण और वैशाली के सीमावर्ती क्षेत्र में काफी आतंक था. उसने कई छोटे बड़े वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तारी की जानकारी एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दिया है.
सारण के एक गांव में छिपा था चंदन
एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात चंदन मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में छिपा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय मेकर थाना पुलिस की मदद और एसटीएफ टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमें चंदन को गिरफ्तार किया गया. चंदन पर बिहार के कई थानों में हत्या, लूट, छिनतई सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज है.
Also Read: पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इस रूट का रास्ता आज से होगा वन-वे…
एसपी ने क्या बताया?
कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित / कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक-20.09.24 को मकेर थाना पुलिस टीम एवं एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मकेर थाना कांड संख्या-50/16, दिनांक-05.01.16 धारा-386/387/399/402/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 16 (1) (बी)/17/18/18(ए)/19/ 20/38/39/40 यू0ए0पी0ए0 एक्ट के अभियुक्त सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया गया है.
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर भिड़ गए JMM-BJP के प्रवक्ता