Bihar News: छपरा जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक किशोर की मौत हो गई है. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव का चंदन साह का पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोलू बताया जा रहा है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि पिछले चार दिनों पहले कृष्ण की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे गड़खा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहीं दो दिनों तक इलाज के बाद सब कुछ सामान्य था. उसके बाद चिकित्सक के द्वारा गॉल ब्लाडर में स्टोन बताते हुए ऑपरेशन की बात कही गई.
चिकित्सक अपने मन से कर दिया किशोर का ऑपरेशन
हालांकि परिजनों ने अभी ऑपरेशन के लिए कुछ कहा भी नहीं था कि चिकित्सक ने अपने मन से किशोर का ऑपरेशन कर दिया. परिजनों ने कहा कि चिकित्सक के पास ऑपरेशन करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं थी. ऐसे में उसने यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन किया है. जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई.
परिजन को बिना बताए शव को भेज दिया पटना
वहीं मौत के बाद चिकित्सक व कंपाउंडर की मिली भगत से परिजनों को बिना जानकारी दिये शव को मीठापुर पटना के निजी नर्सिंग होम में भेज दिया गया. हालांकि परिजनों को जब जानकारी मिली तो वह पटना के लिए निकल गए. परिजनों के दबाव के कारण चिकित्सक फिर परिजनों को बिना बताये शव को वही छोड़कर भाग आया.
कम्पाउंडर को रास्ते में घेर शव को अपने कब्जे में लिया
जब परिजन पटना के लिए जा रहे थे तभी दूसरी गाड़ी से कम्पाउंडर शव को लेकर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में परिजनों ने घेर लिया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने को सूचित कर दिया. पुलिस भी मामले की जांच मे जुटी है. हालांकि गड़खा थाना से सम्पर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया.
झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात