Bihar News: छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुकुल मेहिया बाईपास पर बुधवार की सुबह सीएनजी लदे टैंकर से गैस लीक होने लगा. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सड़क पर चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके 30 मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण की.
टैंकर चालक ने दिखाई सूझबूझ
हालांकि टैंकर चालक भी अपनी सूझबूझ से हालात को नियंत्रण में रखा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर से 600 लीटर गैस लीक हुआ है. यह सीएनजी टैंकर छपरा शहर के रौजा सीएनजी टैंक में रिफिलिंग कर मोतिहारी जा रहा था. इस बीच यह हादसा हो गया. बता दें कि टैंकर भारत पेट्रोलियम कंपनी की है, इस दौरान लगभग 45 मिनट तक गैस लीक होता रहा.
Also Read: CHO परीक्षा में माफियाओं ने जारी की थी गाइडलाइन, पुणे की ‘वी-शाइन’ कंपनी से इतने रुपए में हुई थी डील
मोतिहारी जा रहा था सीएनजी टैंकर
टैंकर चालक ने बताया कि वह छपरा के देवेन्द्र मेमोरियल फ्यूल स्टेशन से सीएनजी लेकर चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी के लिए निकला था. इस बीच अचानक गैस लीक होने लगा. हादसे के बाद कंट्रोल रूम को सूचित किया गया है. लीक के कारणों का पता लगाया जा रहा है.