छपरा. 20 सितंबर से शुरू होने वाली बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आज से सभी बीएड कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड का वितरण शुरू किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है.
परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर की टीम केंद्र का निरीक्षण करेगी. नकल के रोकथाम को लेकर भी निर्देश दिया गया है. बीएड प्रथम वर्ष के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 20 से 27 सितंबर तक ली जायेगी. प्रायोगिक व इपीसी 1,2,3 की परीक्षाएं विभिन्न कॉलेजों में 14 से 19 सितंबर के बीच करानी है. इससे संबंधित निर्देश भी प्राचार्यों को दिया गया है. विदित हो कि बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित करीब 1500 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.इन विषयों की होगी परीक्षा : बीएड प्रथम वर्ष के अंतर्गत कोर्स वन में चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप की परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावे निर्धारित शेड्यूल पर कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा होगी.
ये है परीक्षा का शेड्यूल
20 सितंबर को कोर्स 1 के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, 21सितंबर को कोर्स 2 में कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, 23 सितंबर को कोर्स 3 के तहत लर्निंग एंड टीचिंग, 24 सितंबर को कोर्स 4 में लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, 25 सितंबर को कोर्स 5 में अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट, 26 सितंबर को कोर्स 6 में जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी तथा 27 सितंबर कोर्स सात-ए में पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी का पेपर आयोजित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है