गड़खा . छपरा-रेवा एनएच 722 ठिकहा मरीचा के समीप शुक्रवार की रात्रि ट्रक के कुचलने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के जाफरपुर नया निवास रायपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह का 34 वर्षीय पुत्र मनु कुमार सिंह है. जो छपरा शहर स्थित एक कार शोरूम मे कार्य करता था. बताया जाता है की मृतक मनु सिंह किसी स्टाफ के जन्मदिन में शामिल हुआ था. वहां से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही ठिकहा मरीचा गांव के समीप पहुंचा तो ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि घटना के बाद मृतक और उसके बाइक की दूरी लगभग 50 मीटर की थी. लहुलुहान सड़क पर गिरे मनु को राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पर्स की तलाश की. जिसमें उसके पास से कुछ कागज मिला. उसी के आधार पर परिजन को सूचना दी गयी. शव को पुलिस ने सदर अस्पताल अस्पताल भेज दिया. परिजन जब मृत मनु को देखे तो रोने चिल्लाने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजन को सौंप दिया. उधर ठोकर मार चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक दो भाई मे छोटा था और इसका विवाह तीन साल पहले हुआ था. जिससे एक पुत्री है. इस घटना को लेकर सेवानिवृत्त सैनिक पिता प्रमोद सिंह, मां चिंता देवी, पत्नी जुली देवी, भाई रविकांत सिंह सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गड़खा में चार दिन में एक छात्रा सहित बीते चार दिनों में थाना क्षेत्र के कई जगहों पर बड़े वाहनों की ठोकर और कुचलने से अभी तक एक छात्रा समेत चार की मौत हो गयी है. जबकि दो का इलाज चल रहा है. बाइक सवार, साइकिल सवार और पैदल चलने वाले व्यक्ति अब सड़क पर चलते समय डरे सहमे रह रहे हैं. बुधवार को महमदा के समीप डंपर से कुचलने से महम्मदा गांव के रामनाथ मांझी के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी की मौत मौके पर ही हो गयी थी. उसी दिन रामपुर बहोरा मठ के समीप ट्रक के कुचलने से मुरा गांव निवासी कैलाश राय की 17 वर्षीय पुत्री राजनंदनी की मौत मौके पर हुई. शुक्रवार को फुरसतपुर के समीप वाहन के कुचलने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी और एक बाइक सवार सहित एक साइकिल सवार युवती घायल हो गयी थी. मृतक नगरा के रोहित कुमार था. जबकि घायल नगरा के सनी कुमार और गड़खा के फुरसतपुर गांव यी युवती रूकइया थी. जिनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है