एकमा. बीते मंगलवार की शाम में एकमा थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत एकमा बाजार के मांझी-बरौली एसएच-96 पर राम-जानकी मंदिर हंसराजपुर के समीप स्थित शिवांगी ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकानदार शंभू सिंह के ऊपर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों में से एक को सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली है. बताया गया है कि अनुसंधान व छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार व थाना के अन्य कर्मी व जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल रहे हैं. वहीं दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास रहा है. एकमा, रसूलपुर, मांझी व सीवान जिले के महाराजगंज थाने में उसके विरुद्ध विभिन्न कांड व धाराओं में केस दर्ज हैं. बताया गया है कि बीते 11 सितंबर की शाम को एकमा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि एकमा-मांझी रोड पर स्थित रामजानकी मंदिर के पास हार्डवेयर दुकान व्यवसायी शंभू सिंह को दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा जान से मारने के नियत से उनके ऊपर फायरिंग की गई थी. उक्त सूचना पर एकमा थाना पुलिस दल के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल की जांच किया गया. जांच के क्रम में घटनास्थल से एक पिलेट (गोली का अग्र भाग) बरामद किया गया था. वादी के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या- 326/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में एक बदमाश सीवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह उर्फ चोचवा को उसके घर सीवान जिले के बगौरा गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उक्त अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है