बनियापुर(सारण). हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. वही सड़क के किनारे खड़ा दस चक्का ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना बनियापुर के रेपुरा गांव की है. वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. वहीं जहां ट्रक खड़ा था, उसके ऊपर से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार था. इस बीच गांव के ही पवन साह का पुत्र नीकु कुमार साह (14 वर्षीय) किसी कारण से ट्रक के ऊपर चढ़ा था, तभी हाइ वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. जिस घटना में किशोर बुरी तरह से झुलस गया और दम तोड़ दिया. वही ट्रक में भी आग लग गया. गनीमत रही कि स्थानीय लोग आनन-फानन में होंडा मशीन चलाकर आग बुझाने में जुट गए. जिस वजह से ट्रक का कुछ ही भाग क्षतिग्रस्त हुआ.घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहंुच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर हाइ वोल्टेज तार जर्जर और लुंज-पुंज स्थिति में था, जिसे ठीक करने के लिये कई बार बिजली विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों को सूचित किया गया है, मगर इस पर आजतक कोई संज्ञान नहीं लिया गया.इधर किशोर के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.।परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत किशोर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, जो नौंवी कक्षा का छात्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है