तरैया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपूरा बाजार टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी राय कार्य में उदासीनता व लापरवाही के मामले में विभाग ने निलंबित किया. गत 25 अक्टूबर को बिहार सरकार के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव अनिल कुमार के द्वारा निरीक्षण के क्रम में उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध सरकारी कार्य में लापरवाही व अपने दायित्वों का निर्वहन उचित ढंग से नहीं करने समेत विभागीय निर्देश के अनुरूप कार्य नहीं करने का प्रमाणित करने का आरोप विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबित करने निर्देश दिया गया था. एसीएस के निर्देश के आलोक में डीपीओ सारण ने आदेश पर तरैया प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ विभु विवेक, शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वीडीसी सदस्या साक्षी सुमन, शिक्षा समिति के सदस्य सह बीडीसी जीरा देवी व अनिता देवी ने शैक्षिक बिंदुओं पर बैठक कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया गया. उक्त निलबंन के आलोक में तरैया के प्रभारी बीइओ रामकुमार सिंह ने एक पत्र निर्गत किया है. जिसमें कहा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपूरा बाजार टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. आपके द्वारा किसी भी प्रकार का विद्यालीय कार्य का संपादन नहीं किया जायेगा. विद्यालय के वरीयता शिक्षक रामपुकार पंडित निकट भविष्य में सेवानिवृत्त हो रहे है. उनके द्वारा लिखित रूप में विद्यालय का प्रभार लेने से इंकार किया गया है. इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी राय को निर्देश दिया जाता है कि विद्यालय के दूसरे वरीय शिक्षक आदित्य कुमार राय को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार तत्काल प्रभाव से सौप दें. वहीं निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबन अवधि के दौरान बीआरसी तरैया निर्धारित किया गया है. शिक्षा समिति के द्वारा निलबंन अवधि के दौरान उक्त प्रधानाध्यापिका को जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा.
डीजल की चोरी करते एक गिरफ्तार
दिघवारा.
दिघवारा शेरपुर के बीच गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बना रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिघवारा थाना स्थित चकनूर के बेस कैंप में लगे वाहनों से डीजल की चोरी कर रहे दो चोरों में से एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा चोर भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से 40 लीटर डीजल के साथ चोरी का एक हीरो कंपनी का बाइक भी जब्त किया है. हिरासत में लिए गए चोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी जगमोहन सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. वहीं जो चोर भागने में सफल रहा उसकी पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मानूपुर निवासी लाली राय के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में पीएसआइ शैलेंद्र कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस को एसपी शिमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में लगे वाहनों से डीजल की चोरी करने के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की ग़श्ती टीम ने त्वरित पहल करते हुए एक चोर को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है