छपरा.
छपरा जंक्शन पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार के द्वारा गठित टास्क आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेनों में कीमती सामान चोरी करने वाली महिला गिरोह के चार सदस्यों को चोरी किये हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में सीआइबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कलकत्ता एक्सप्रेस से इन महिला चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कुलटी थाना के छोटू पासी की पत्नी नंदनी पासी, सुभाष पासी की पत्नी मनीषा पासी, आरा जिले के बिहिया थाना के टीपुरा कॉलोनी की विश्वास उर्फ राजा की पत्नी संतोषी तथा रोहतास जिले के अकौड़ी गोला विदेशी टोला के सुजीत खरवार की पत्नी रुचिता उर्फ साहिबा बतायी जाती है.
वहीं उन्होंने बताया कि यह महिलाएं पुलिस के डर से लगातार अपने घटनास्थल को बदलते रहती हैं. यह गिरोह गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी में चढ़ने और उतरने के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों को चारों तरफ से घेरकर और धक्का मुक्की कर उनके पास रखे लेडीज पर्स को खोलकर उसमें रखे मोबाइल फोन, नगदी, गहनों की चोरी कर फरार हो जाती है. पुलिस ने इनके पास से नगदी भी बरामद किया है. गिरफ्तार महिला चोरों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल राम कृपाल यादव, सीआइबी के कांस्टेबल दिलीप कुमार, महिला कांस्टेबल शेषमणि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है