19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई से, पहले दिन होंगे मेजर कोर्स के पेपर

25 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोर कोर्स में शामिल विषयों की परीक्षा 25 से 31 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी.

छपरा. 25 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोर कोर्स में शामिल विषयों की परीक्षा 25 से 31 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा के पहले दिन 25 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में मेजर कोर्स (एमजीसी) की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहली पाली में ग्रुप ए वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. ग्रुप ए के अंतर्गत जूलॉजी, बॉटनी, भौतिक, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र व कॉमर्स शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, भोजपुरी, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, म्यूजिक व एलएसडब्ल्यू शामिल है. 25 से 31 जुलाई तक आयोजित मुख्य विषयों की परीक्षा के अंतर्गत प्रतिदिन पहली पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा होनी है. ये है परीक्षा शेड्यूल : फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में होनी है. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. 25 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में मेजर कोर्स (एमजीसी) की परीक्षा होगी. 26 जुलाई को पहली पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत माइनर कोर्स (एमआइसी) तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी में माइनर कोर्स के पेपर आयोजित होंगे. 27 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में एमडीसी, 29 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में एइसी, 30 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में स्किल एनहैंसमेंट कोर्स तथा 31 जुलाई को पहली व दूसरी पाली में वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा होगी. एक से छह अगस्त तक कॉलेज में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं ली जायेंगी. एडमिट कार्ड लेने के लिए उमड़ रही भीड़ : परीक्षा का एडमिट कार्ड बीते शनिवार को ही रिलीज कर दिया गया था. लेकिन शनिवार को कई कॉलेजों में एडमिट कार्ड देर से पहुंचा. जिस कारण उस दिन एडमिट कार्ड का वितरण नहीं हो सका. वहीं रविवार को अवकाश था. जबकि सोमवार को सावन पहली सोमवारी होने के कारण कॉलेज में कम संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. ऐसे में मंगलवार को कॉलेज खुलते ही एडमिट कार्ड लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगदम कालेज आदि में दो से तीन काउंटर लगाकर छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांटा जा रहा है. एडमिट कार्ड में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो रही है. तो छात्र-छात्राएं अविलंब प्राचार्य को इसकी सूचना देने दे रहे हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय से समन्वय बनाकर एडमिट कार्ड में हुई त्रुटि का सुधार करा दिया जा रहा है. ये हैं जिले के परीक्षा केंद्र: फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सारण के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा, पीआर कॉलेज, सोनपुर तथा पीएन कॉलेज, परसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें