25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत, उग्र भीड़ ने किया रोड जाम

Road Accident in Bihar: छपरा में तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को कुचल दिया है. जिससे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Road Accident in Bihar: छपरा से अभी तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. सारण जिले के पानापुर प्रखंड में तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पानापुर में मवेशी चोर चोरी के फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने हो-हल्ला करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए पीछा किया. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप चार लोगों को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

घटना में दो लोगों की मौत

मृतकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी नासमुन बीबी पति समसुद्दीन मिया और तमसुद्दीन मिया पिता इस्लाम मिया के रूप में हुई. जबकि घायलों की पहचान उसी परिवार के मो. हुसैन पिता मियालत मिया और रेशमा खातून पिता मियालत मिया के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बेलौर गांव में एक पिकअप के पास चार लोग संदिग्ध रूप से देखें गए. ग्रामीणों ने मवेशी चोर के शक में हो- हल्ला करने लगे. इसके बाद पिकअप चालक अन्य साथियों के साथ भागने लगे. भागने के दौरान चालक ने ग्रामीणों को रौंद दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

Also Read: रोहतास में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, हत्या के बाद कलेक्शन का पैसा लेकर हो गये फरार
उग्र भीड़ ने की सड़क जाम

दुर्घटना के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर आगजनी करने लगे. जिससे दोनों तरह गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पानापुर, तरैया, मशरख की पुलिस बल ने पहुंचकर किसी तरह जाम हटवाया. लोगों का कहना था कि सारण जिले में मवेशी चोरों का आतंक बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें