छपरा
. त्योहारों के मद्देनजर रेल प्रशासन ने जहां स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी की है, तो वहीं इसीआर जोन के हाजीपुर स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के रफ्तार पर लगाम लग गयी. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेने 10 से 14 घंटे की देरी से छपरा जंक्शन पहुंची. जिस कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस संदर्भ में यात्रियों का कहना था कि एक ओर जहां स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रेल प्रशासन यात्रा को सुगम बनाने में लगा हुआ है तो वही समयानुसार ट्रेन का परिचालन नहीं होने से स्पेशल ट्रेन के चलने व ना चलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है. यशवंतपुर से छपरा पहुंचने वाली स्पेशल गाड़ी 14 घंटे की विलंब से चलने की सूचना थी. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस जिसकी मॉनिटरिंग रेलवे बोर्ड द्वारा नियमित तौर पर की जाती है. वह सात घंटे के ज्यादा के विलंब से छपरा पहुंच. अप तथा डाउन साइड की कई गाड़ियां जो चार घंटे से लेकर बारह घंटे तक विलंब से चलने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वही संदर्भ में पूछे जाने पर जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हाजीपुर में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जिस कारण ट्रेन विलंब से चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है