22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम की जांच की सूचना से हड़कंप, लोगों ने कहा कार्रवाई जरुरी

प्रखंड क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम की जांच की सूचना के बाद अवैध संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

छपरा . प्रखंड क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम की जांच की सूचना के बाद अवैध संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस जांच का निर्देश के बाद रेफरल अस्पताल ने जांच की कार्रवाई शुरु कर दी है. कुछ नर्सिंग होम का जांच पूरा कर लिया गया अन्य की जांच होनी है. रेफरल अस्पताल से फिलहाल चेक लिस्ट में अवैध रूप से संचालित 26 नर्सिंग होम का नाम बताया गया है लेकिन यह सूची बढ़ सकती है. फिलहाल लिस्ट में शामिल नर्सिंग होम का जांच पूरा कर रिपोर्ट किया जाना है. जांच के लिए रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एक जांच टीम का गठन किया गया है. जिनके द्वारा नर्सिग होम पर जाकर सूचनाएं एकत्र कर इसकी रिपोर्ट की जायेगी. जांच को लेकर स्थानीय लोगों खुशी है. लोगों का कहना है की जांच ईमानदारी से होनी चाहिए और सभी अवैध संचालित नर्सिंग होम और संचालक पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दे की मढ़ौरा में संचालित नर्सिंग होम में बीते साल में कईयों की मौत हुई है. इससे लोग इसे अच्छी पहल मान रहे है. अवैध नर्सिंग होम जिसका होना है जांच : रेफरल अस्पताल ने एक चेक लिस्ट बनाया है उसमें उषा होमियों क्लीनिक, एमएम सेवा सदन गौरा बाजार, जराही दवाखाना गौरा बाजार, आलम डेंटल क्लीनिक गौरा बजार, आस्था हेल्थ केयर सेंटर गौरा, अवध सेवा सदन टेहटी बाजार, आर आर हेल्थ क्लीनिक मेंन रोड गौरा, हर्ष हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर गढ़देवी चौक, नारायण नर्सिंग होम स्टेशन रोड, शिव गुरु आयु. हॉस्पिटल मढ़ौरा, आमीन जराह स्टेशन रोड मढ़ौरा, डॉ. राजीव पंडित मेन रोड छपरा मढ़ौरा गढ़देवी चौक, हुसैन क्लिनिक स्टेशन रोड मढ़ौरा, शिशु केयर नियर अंबेडकर पार्क, हर्ष हॉस्पिटल पुरानी बाजार अमनौर रोड, राजलक्ष्मी असोइयां, डॉ मोहन कुमार स्टेशन रोड मढ़ौरा, डॉ अमर सिंह मेन रोड मढ़ौरा नियर बस स्टैंड, बिंदु सेवा सदन नियर पेट्रोल पंप, बचपन हॉस्पिटल स्टेशन रोड मढ़ौरा, हर्ष अस्पताल पुरानी बाजार, चांदनी पॉली क्लिनिक, लोकेश सेवा सदन स्टेशन रोड मढ़ौरा, शिवम नर्सिंग होम मढ़ौरा का नाम शामिल है.सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड में फर्जी तरिके से संचालित नर्सिंग होम की जांच के लिए टीम गठित की गयी थी. प्रारंभिक तौर पर एक चेक लिस्ट तैयार किया गया था जिसमें 26 नर्सिंग होम का नाम शामिल था. लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है. कहा कि जल्दी जांच की प्रक्रिया को पूरा कर रिपोर्ट भेजी जायेगी. डॉ. कृष्ण चंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मढ़ौरा, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें