16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर में अंडरपास के अधूरे एप्रोच रोड से आवागमन में परेशानी झेल रही पांच हजार से ज्यादा की आबादी

छपरा-हाजीपुर एनएच पर सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 मानपुर गांव के मरछिया देवी चौक के समीप बना अंडरपास बारिश के मौसम में कई गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

छपरा. छपरा-हाजीपुर एनएच पर सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 मानपुर गांव के मरछिया देवी चौक के समीप बना अंडरपास बारिश के मौसम में कई गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अंडरपास के अधूरे एप्रोच रोड और अंडरपास के दोनों ओर कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश के मौसम में मानपुर, दामोदरपुर, बैजलपुर आदि गांव के लिए आवागमन की परेशानी झेल रहे हैं. अंडरपास में घुटते तक बारिश का पानी जमा हो जाने व अंडरपास की दोनों ओर की सड़क के पूरी तरह से कादो-कीचड़ से सन जाने की वजह से लोगों को इधर से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया हैं.

अंडरपास से आवागमन बाधित हो जाने की वजह से करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी को सोनपुर स्टेशन या बाजार जाने के लिए करीब पांच से छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. एनएच 19 पर मानपुर-बरबट्टा गांव के बीच बना यह अंडरपास बारिश के मौसम में कई गांव के लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. अंडरपास के दोनों ओर कादो-कीचड़ से सनी सड़क और अंडरपास में जमा घुटने भर पानी की वजह से मानपुर व दामोदपुर गांव के लोगों को पहले जहां सोनपुर स्टेशन या बाजार जाने के लिए एक से दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, वहीं अब इन गांव के लोगों को करीब छह किलाेमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. अंडरपास के अधूरे एप्रोच रोड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. कई बच्चे तो इस वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. प्राइवेट स्कूल की गाड़ियां भी सुबह में लंबी दूरी तय कर गांव में आती है, इसकी वजह से स्कूल पहुंचने में बच्चों को विलंब हो जा रहा है. इन सबके बावजूद अंडरपास के अधूरे एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें