Minor Girls Rescue In Saran: बिहार के सारण जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा डांस के नाम पर नाबालिग लड़कियों के शोषण की घटना उजागर हुई है. पुलिस ने बनियापुर, कोपा और जलालपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 लड़कियों को मुक्त करवा लिया. इस दौरान तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनकी पहचान रितेश कुमार साह (बसंतपुर, सिवान), आनंद कुमार (कुशीनगर, उत्तर प्रदेश) और दीपक कुशवाहा (कोपा, छपरा) के रूप में हुई है.
12 लड़कियों को मुक्त कराया गया
सोमवार को विशेष टीम ने सारण जिला के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऑर्केस्ट्रा आयोजनों पर छापा मारा, जो कि नाबालिग लड़कियों के शोषण का मुख्य केंद्र बन चुका था. पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई लड़कियों को तत्काल मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति की जांच के बाद उन्हें सुरक्षित आश्रय गृह में रखा जाएगा.
मुक्त कराई गयी लड़कियां इन चार राज्यों से थी
इस अभियान के दौरान, पुलिस ने पाया कि इन लड़कियों को विभिन्न राज्यों से लाकर शोषण के लिए मजबूर किया जा रहा था. मुक्त कराई गई लड़कियां पश्चिम बंगाल से सात, उत्तर प्रदेश से दो, बिहार से एक और झारखंड से दो थीं. इस अभियान को सारण SP कुमार आशीष के निर्देश पर किया गया. इस कार्यवाही में मिशन मुक्ति NGO और चाइल्ड लाइन छपरा की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पुलिस का सहयोग किया.
ये भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स डिले, लैंडिंग सिस्टम फेल
नाबालिग शोषण के खिलाफ अभियान जारी
SP कुमार आशीष ने बताया कि यह छापेमारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आधार पर की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.