सारण जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक बार फिर जिला पार्षदों ने लाया है, जिनमें जिला परिषद की निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह समेत 15 सदस्य जिला परिषद सदस्य शामिल हैं. इनमें जिला पाषद स्नेहा सिंह, गुलूक बिहारी सिंह रधुवंश प्रसाद सिंह मीणा अरुण आदि शामिल हैं. जिला पार्षद के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी को सौंपे अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में इन जिला पार्षदों द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष विभागीय मानदंडों को नजर अंदाज करने मनमानी करने व भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाये हैं. इस बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष के गुट द्वारा एक बार फिर जिला परिषद अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद जिला पार्षद की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने कहा कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में विरोधियों द्वारा आवेदन दिए जाने की सूचना मिली है. जिसपर नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा. मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख आदि के स्तर पर अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है