छपरा. निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन में सारण जिला के निर्वाचकों की कुल संख्या 30,96,035 है. इनमें पुरुष निर्वाचक 16,18,993, महिला 14,77,032 और तृतीय लिंग के निर्वाचकों की संख्या 10 है. प्रारूप प्रकाशन में लिंगानुपात 910 था जो बढ़कर 912 हो गया है. सारण जिला में निर्वाचक सूची के लिंगानुपात में सतत् वृद्धि हुई है. वोटर लिस्ट का प्रकाशन होने के साथ ही हर उम्र के वोटरों की संख्या भी सामने आ गयी है.
विभिन्न तिथियों पर चला था विशेष अभियान
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में सक्रिय सहभागिता के लिए दो नवंबर, तीन नवंबर, 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों (113-एकमा, 114- मांझी, 115-बनियापुर, 116-तरैया, 117-मढ़ौरा, 118-छपरा, 119-गड़खा, 120-अमनौर, 121-परसा एवं 122-सोनपुर) के सभी मतदान केंद्रों में किया गया था. निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी के अतिरिक्त एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर भी होगी. ऐसे में इस कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथिया आवेदकों को उपलब्ध होगी. अंतिम प्रकाशन के पश्चात् सतत् अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन विलोपन व संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है. निर्वाचक सूची में आवेदन के लिए ऑफलाइन व ऑलाइन विकल्प दोनों उपलब्ध है. ऑनलाईन यह सुविधा वोटर हेल्पलाइन व अथवा voters.eci.gov.in में लॉगइन कर प्राप्त की जा सकती है. ऑफलाइन रूप में आवेदन करने हेतु अपने प्रखंड, अनुमंडल अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है.
सारण में उम्र के हिसाब से वोटर
उम्र वोटर18-19 3047920-29 55760630-39 78311640-49 71181150-59 48677860-69 297972
70-79 16154480 66729कुल- 3096035
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है