21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल…परिजनों में मचा कोहराम

Saran Accident News: छपरा जिला के गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. बता दें कि दोनो बी. टेक के छात्र हैं.

Saran Accident News: छपरा जिला के गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. बता दें कि दोनो बी. टेक के छात्र हैं. घटना गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के समीप ठीकहा नहर के पास की बताई जा रही है.

बता दें कि दोनो छात्र पटना से घर आ रहे थे. तभी दुर्घटना के शिकार हो गए. मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी अमर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. वहीं घायल छात्र उमेश महतो का पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर की हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर घटना को दिया अंजाम…

जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र पटना के सत्यम इंजीनियरिंग कॉलेज में बी. टेक फर्स्ट इयर के छात्र हैं. मौत के बाद परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची गरखा थाना की पुलिस मृतक छात्र को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दी है.

प्रिंस और मोहित दोनों अच्छे दोस्त थे

मृतक के पिता का कहना है कि प्रिंस और मोहित दोनो अच्छे दोस्त थे. दोनो एक साथ पटना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. अभी कॉलेज की छुट्टी थी तो बस से घर आ रहे थे. बस वाला ने बीच सड़क पर गरखा में उतार दिया. बस से उतरते हीं तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने रौंद दिया. जिससे प्रिंस की मौत हो गई और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि मृतक प्रिंस अपने मां पिता का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक बहुत हीं होनहार छात्र है. पिता ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें