दरियापुर (छपरा). थाना क्षेत्र के मनचितवा के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस घटना में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. मृतकों में समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के रूपनारायण गांव के रामबाबू राम का 21 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार राम व महाराष्ट्र के पनवेल थाना क्षेत्र के असली खुर्द के अकील अहमद की 23 वर्षीया पुत्री फिजा बानो शामिल है. घायलों में समस्तीपुर बेला के विनोद कुमार राम का 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, इसी गांव के साधु राम का 25 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार व 29 वर्षीय मिथुन कुमार शामिल है. घटना सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी कि गढ्ढे में कार पलटी हुई है, जिसमें कई लोग घायल हैं. इसके बाद इंस्पेक्टर सह थानाक्ष्यक्ष कामेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. घटना स्थल पर चीख-पुकार मची थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में फंसे सभी लोगों को निकालने का काम शुरू किया. फिर सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. लेकिन, इस बीच दो लोगों की मौत हो चुकी थी. अन्य तीन घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. तीखा मोड़, ऊपर से कोहरा बना हादसे का कारण : बताया जाता है कि सभी आपस में एक मित्र की तरह थे. सभी ने प्लान बनाया था मेला घूमने के लिए रविवार को दिन में कार से सभी सोनपुर मेला पहुंचें. देर रात तक मेला घूमने के बाद सुबह में सभी कार से समस्तीपुर लौट रहे थे. मनचितवा के पास तीखा मोड़ है व कुहासा भी था. रास्ते से अनजान होने के कारण उनकी कार मानचितवा के पास खाई के ऊपर बने पुल की रेलिंग से टकरा गयी. इसके बाद कार खाई में गिर गयी. यहां पर मां-बेटे सहित कई की जा चुकी है जान : शीतलपुर परसा पथ पर मानचितवा के पास विगत दो दशकों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं. पिछले साल इसी महीने में बस्ती जलाल के प्रमोद सिंह की पत्नी व बेटे की मौत हो गयी थी. मां-बेटा कार से ही मकेर जा रहे थे. तभी इसी हादसे की तरह उनकी भी कार पुल की रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. यहां वर्षों से पुल को सड़क की सीधी लाइन में बनाने व 24 घंटे पुलिस की व्यवस्था करने की मांग लोग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है