सारण के पुलिस अधिक्षक गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ही ये बड़ा फेरबदल किया गया है. IPS गौरव मंगला के ट्रांसफर का आदेश जारी किया जा चुका है. मुजफ्फरपुर में रेल एसपी के तौर पर तैनात कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है. गौरव मंगला को मुख्यालय तलब किया गया है.
पुलिस मुख्यालय बुलाए गए..
सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला को एसपी के पद से हटा दिया गया है. गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. सारण एसपी गौरव मंगला का तबादला करते हुए उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया. अगले आदेश तक गौरव मंगला पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष को अब सारण का नया पुलिस कप्तान बनाया गया.
छपरा गोलीकांड के बाद बड़ा फेरबदल
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ही इस एक्शन को छपरा में हुए चुनावी हिंसा मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि बीते 20 मई को सारण संसदीय सीट के लिए पांचवे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी. मतदान के दिन भिखारी चौक बड़ा तेलपा के मतदान केंद्र पर पहले दोनों गुटों के कार्यकर्ता उलझे और अगले दिन ये हिंसा खूनी झड़प में बदल गयी. इस झड़प में गोलीबारी भी हुई और फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी.
सारण में बवाल, कई केस दर्ज हुए
सारण पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बवाल के बाद सारण में इंटरनेट भी 25 मई की रात तक बंद कर दी गयी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए छपरा के नगर थानेदार को लाइन हाजिर भी किया गया था. आधा दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी केस दर्ज किया गया है. वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अंगरक्षक का छपरा चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगा तो अंगरक्षकों को भी निलंबित किया जा चुका है.