13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : युवकों ने दिखायी दिलेरी, पोखर में डूब रही बच्ची की बचायी जान

Saran News : दो युवकों की दिलेरी की वजह से एक आठ वर्षीया बच्ची की जान बच गयी. महेंद्र सिंह की पुत्री प्रिंसी कुमारी खेलने के क्रम में पोखर में कागज की नाव डालने चली गयी, जहां अधिक गहराई में जाने की वजह से डूबने लगी. गांव के बच्चों ने उसे बचा लिया.

बनियापुर. दो युवकों की दिलेरी की वजह से एक आठ वर्षीया बच्ची की जान बच गयी. बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर निवासी महेंद्र सिंह की पुत्री प्रिंसी कुमारी (आठ साल) खेलने के क्रम में अपने घर से कुछ ही दूरी पर बनियापुर शिवालय स्थित पोखर में कागज की नाव डालने चली गयी, जहां अधिक गहराई में जाने की वजह से डूबने लगी. तबतक गांव के दो युवक राजेश्वर उर्फ छोटू एवं विक्की वहां से गुजर रहे थे. युवकों ने पानी के अंदर बच्ची का हेयर बैंड देखकर अंदाजा लगाया कि कोई लड़की डूब रही है, जिसके बाद दोनों युवकों ने दिलेरी दिखाते हुए पोखर में घुसकर काफी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एमएम जाफरी ने बताया कि बच्ची पूर्णतः बेहोशी की स्थिति में अस्पताल पहुंची थी, जहां घंटों इलाज के बाद बच्ची को होश आया. इस दौरान बच्ची के पेट से करीब तीन लीटर पानी को बाहर निकाला गया. फिलवक्त बच्ची खतरे से बाहर है. इधर, दोनों बहादुर युवकों की दिलेरी की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें