नगरा. थाना क्षेत्र के अरवा नवलपुर टोले गांव में मंगलवार की अहले सुबह बांसवारी में एक 13 वर्षीय नाबालिग युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान अरवा नवलपुर टोले गांव के ही दशरथ साह का 13 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. यह युवक आठवीं का छात्र बताया जाता है. युवक की पहचान के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सोमवार की रात्रि की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग बांसवारी की ओर शौच के लिए गए तो मृतक को देखा. गांव वालों ने नगरा पुलिस को इस की सूचना दी. सूचना पाकर नगरा थाना की पुलिस कर्मी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.आक्रोशित परिजनों ने नगरा चौक पर टायर जलाकर जाम की सड़क :हालांकि घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नगरा चौक पर पहुंचकर लगभग एक घंटा टायर जलाकर आगजनी करते हुए जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह नगरा चौक पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और किसी भी तरह सड़क जाम कर रहे व आगजनी कर रहे लोगों को शांत कराया. वहीं मृतक की मां अनीता देवी ने नगरा थाने में आवेदन देकर दो युवकों को नामजद व कुछ अन्य को अभियुक्त बनाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि वे लोग उनके बेटे को मामूली बात पर जान से मारने की धमकी देते थे. मृतक की मां ने बताया कि रात्रि में बुलाकर गांव के ही युवक ले गया था. लेकिन देर रात होने के बाद भी मेरा पुत्र नहीं लौटा जिसके बाद सभी जगह खोजबीन की गयी लेकिन कुछ आता पता नहीं चला और अहले सुबह बांसवारी से शव बरामद हुई. गांव के युवकों ने ही मेरे बेटे को गला घोंटकर मार डाला है. युवक दो भाइयों में से छोटा था.
दो नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में नगरा थाना पुलिस घटना के कुछ घंटे के बाद ही मामला का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपित स्व. शैलेश साह के पुत्र सचिन कुमार व बलिराम साह का पुत्र शिव कुमार शामिल है. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है