9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : मांझी प्रखंड में हल्की झड़प के बीच संपन्न हुआ पैक्स चुनाव

प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत में कड़ी सुरक्षा और हल्की झड़प के बीच पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

मांझी. प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत में कड़ी सुरक्षा और हल्की झड़प के बीच पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कौरुधौरु मिडिल स्कूल पर पैक्स चुनाव को लेकर चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां कुल 2496 मतदाताओं में से अधिकांश ने अपने मत का प्रयोग किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पैक्स चुनाव का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में देर शाम छह बजे संपन्न हो गया. कड़ाके की ठंढ के बीच महिला व पुरुष मतदाताओं ने मतदान स्थल पर काफी उत्साह और उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का कड़े प्रबंध किये गये थे. वही विधि व्यवस्था को लेकर डीसीएलआर सीओ, बीडीओ चुनाव स्थल पर जमे रहे. मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. बताते चलें कि मतदान की समाप्त के बाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मतपत्रों की गिनती की व्यवस्था की गयी है. देर रात तक चुनाव परिणाम मिलने की संभावना है. चुनाव के मद्देनजर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह व उनके प्रतिद्वंदी मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के सैकड़ों समर्थक मतदान स्थल के समीप जमें रहे. स्थानीय पंचायत के मुखियापति व जनसुराज के नेता उदय शंकर सिंह के पोलिंग एजेंट बनाये जाने पर मतदान के दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं और झड़प हुई हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद कुछ ही देर में मामला शान्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें