सारण जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र के केदार परसा गांव स्थित कुडेश्वरी मंदिर के समीप से रसूलपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार ने अपराध करने की योजना बनाते तीन हथियारबंद अपराधियों को सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, छह हजार रुपये नकद, एक बाइक, तीन मोबाइल जब्त किये. पुलिस के पूछताछ के दौरान अपराधियों ने रसूलपुर गांव के व्यवसायी से बीस हजार रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. रसूलपुर पुलिस ने आवश्यक कानूनी करने के बाद गिरफ्तार तीनों अपराधियों क्रमशः असहनीय गांव के रंजन महतो, धीरज कुमार यादव व चपरैठा गांव के विक्की पासवान को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस आपराधिक मामलों में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है