11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूटीएस से लगभग नौ लाख पैसेंजरो ने एक अप्रैल से 25 जुलाई तक बुक किये टिकट

एक अप्रैल से 25 जुलाई 2024 तक यूटीएस एप्प से बुक कुल आठ लाख 90 हजार टिकटों से यात्रियों ने यात्रा कीए, जिससे रेलवे को एक करोड़ 54 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

सोनपुर. रेलवे में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से बिना लाइन लगाए सभी स्टेशनों के अनारक्षित टिकट व प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग की सुविधा मिलती है. सोनपुर मंडल द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप यात्रियों के बीच इस एप्प की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है. एक अप्रैल से 25 जुलाई 2024 तक यूटीएस एप्प से बुक कुल आठ लाख 90 हजार टिकटों से यात्रियों ने यात्रा कीए, जिससे रेलवे को एक करोड़ 54 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी जा रही है. इस एप के माध्यम से एक अप्रैल से 25 जुलाई तक में मंडल के प्रमुख स्टेशन वाइस जानकारी इस प्रकार है. सोनपुर स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 28,946 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की. जिससे रेलवे को चार लाख 67 हजार 345 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. हाजीपुर स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 1,47,048 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की, जिससे रेलवे को 25 लाख 84 हजार 70 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 235686 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की, जिससे रेलवे को 43 लाख 64 हजार 700 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. बरौनी स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 46206 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की जिससे रेलवे को 11 लाख 80 हजार 625 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. बेगूसराय स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 108180 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की, जिससे रेलवे को 20 लाख 10 हजार 995 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. खगड़िया स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 79196 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की , जिससे रेलवे को 14 लाख 36 हजार 755 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. नवगछिया स्टेशन यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा कुल 22491 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की ,जिससे रेलवे को 3 लाख 53 हजार 325 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ.रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है. सोनपुर मंडल अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील करती है कि वे मोबाइल टिकटिंग एप्प पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें